Dhanu Rashi August Ka Mahina | धनु राशिफल अगस्त 2024

Dhanu Rashi August Ka Mahina: यहां पर हम बात करेंगे कि अगस्त 2024 का महीना धनु राशि वाले लोगों के लिए कैसा होने वाला है। यह आपकी पढ़ाई कैरियर लव लाइफ बिजनेस और मैरिड लाइफ में कैसे मदद करेगा कैसे अनुभव होंगे कहां अच्छे परिणाम मिलेंगे और कहां थोड़ा साधन रहना होगा इन सब के बारे में हम बात करेंगे ग्रहों की चलन के अनुसार ।

अगस्त के महीने में चार ग्रह धनु राशि वाले लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डालेंगे प्यार, Romance, Health, Business, career, पढ़ाई के मामले में यह अगस्त का महीना इंपॉर्टेंट रहेगा अगस्त में सूर्य बुध शुक्र और मंगल अपनी चाल बदलेंगे।

धनु राशि (Dhanu Rashi Per Greho Ki Chal)

दोस्तों अगस्त महीने में ग्रहों की बदलाव की शुरुआत 16 अगस्त को होगी। जब शाम 7:53 पर सूर्य अपनी राशि बदलकर खुद की राशि सिंह में आएंगे सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलता है।और साल में एक बार अपनी राशि में आकर बहुत शक्तिशाली हो जाते हैं।

16 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में आएगा। यह सिंह राशि में चलित होकर धनु राशि के लोगों पर अपना पूरा प्रभाव डालेगा। 16 अगस्त के बाद 22 अगस्त को बुध ग्रह सुबह 6:00 बजे कर्क राशि में वक्री होंगे। यानी दिशा में चलने लगेंगे 16 अगस्त को ही सूर्य, बुध और शुक्र का संजोग होगा। जिससे एक योग बनेगा जो धनु राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

25 अगस्त को दोपहर 1:57 पर शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में आएगा। इससे के 1 दिन बाद 26 अगस्त को दोपहर 3:02 पर मंगल अपनी राशि बदलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

यह चार ग्रहों का बदलाव धनु राशि के लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है। सबसे पहले जब राशि बदलकर यह ग्रह सिंह राशि में आएंगे तो अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। तो आपके प्रमोशन के मौके बनेंगे अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आप एक बड़ी कंपनी में बेहतर पैकेज के साथ स्विच कर सकते हैं। आपके सीनियर्स आपकी प्रति कृपालु रहेंगे और आपका कामकाज पर पूरा प्रभाव रहेगा।

सूर्य के सिंह राशि में आने के कारण बुद्ध और शुक्र का यहां संजोग होगा। सूर्य और बुद्ध के संजोग को बुध्दिता योग बनेगा । जो आपके प्रभाव और सामाजिक स्थिति बदलने में मदद करेगा और बुध और शुक्र के संजोग से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा जो कैरियर बिजनेस पारिवारिक जीवन में धनु राशि के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और बातचीत में सुधार आएगा और आप अच्छी इनकम कर पाएंगे और अच्छे से बचा पाएंगे आपकी हिम्मत भी बढ़ेगी । आपके भाई बहन और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते थोड़े सवार थी हो सकते हैं ।

22 अगस्त को बुद्ध कर्क राशि में वक्री होगा। आपको किसी के साथ बहस करने से बचना होगा और किसी पर अंधा विश्वास नहीं करना किसी भी डॉक्यूमेंट पर साइन करते समय बहुत सोच समझकर विचार लेना होगा । लेकिन आप अपनी योजनाओं को सफलता से पूरा कर पाएंगे 25 अगस्त को शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में प्रवेश करेगा यहां के तू पहले से मौजूद है शुक्र और केतु का यहां संजोग आपकी किस्मतके दरवाजे खोल देगा कि आपका काम पूरे होंगे।

26 अगस्त को जब मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेगा तब शनि देव भी आपके प्रमोशन के चांसेस बनाएगा उलटी दिशा में चलने के बबलू दास शनि देव धनु राशि के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

Dhanu Rashi August Ka Mahina

धनु राशि के लोगों के लिए अगस्त महीने में चार ग्रहों के चालान के कारण बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे और यह परिणाम career, business, पढ़ाई और पारिवारिक जीवन में प्राप्त होंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं यात्रा की योजना बना सकते हैं और आपकी योजनाओं को अमली जामा पहना सकते हैं । आपके रास्ते में जोड़ कवटी दूर होगी और निवेश में आपको फायदा होगा ।

अगर आप पुराना घर बेचना चाहते हैं या कहीं नया घर लेना चाहते हैं तो अगस्त के महीने में धनु राशि वालों की इच्छा पूरी होगी अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल है। तो आपके सितारे ऊंचाई पर होंगे सूर्य आपका प्रभाव इस महीने बढ़ाएगा और शुक्र विदेश यात्रा की संभावनाएं बनाएगा ।

गुरु बृहस्पति भी विदेश बेसन केसंभावनाएं बनाएगा कोर्ट के मामले में आपको राहत मिलेगी और की इच्छाएं भी पूरी होंगी । कई अधूरे काम पूरे होंगे यहां समय में धनु राशि के लोगों के लिए निवेश के लिए बहुत ही अच्छा है । अगस्त महीने में अपने कामों में निवेश कर सकते हैं और जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने जा बचने के व्यवसाय में है बैंकिंग सेक्टर में है तो इन लोगों के लिएयह महीना बहुत ही अच्छा है ।

धनु राशि वालों को इस अगस्त के महीने की शुभकामनाएं आपका महीना अच्छा गुजरे ।

Also Read: Kumbh Rashi August Ka Mahina | कुंभ राशिफल अगस्त 2024

Leave a Comment