Mithun Rashi August Ka Mahina 2024 | मिथुन राशि अगस्त

Mithun Rashi August Ka Mahina: अगस्त महीने में चार ग्रह मिथुन राशिफल के लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे लव रोमांस हेल्थ केयर बिजनेस इन सब में अच्छे परिणाम मिलेंगे आपको स्टडी और व्यवसाय में सुखद नतीजे मिलेंगे

यहां पर हम बात करेंगे कि अगस्त 2024 का महीना मिथुन राशि वालों के लिए कैसा होने वाला है इस महीने आपको पढ़ाई लिखाई में आपका कामकाज में जान फिर आपकी पारिवारिक लाइफ में यह महीना कैसा रहेगा जिंदगी में व्यवसाय में नौकरी में आपका अनुभव कैसे होंगे कहां अच्छा परिणाम मिलेगा और कहां थोड़ा सावधान रहना होगा यह सब हम इस पोस्ट में बात करेंगे

मिथुन राशि पर ग्रहों का प्रभाव

सबसे पहले हम बात करेंगे कि अगस्त महीने में कौन से ग्रह अपनी स्थिति बदलेंगे अगस्त महीने में ग्रहों के बदलाव की शुरुआत 16 अगस्त कोजब शाम के 7:30 होंगे तब सूर्य अपनी राशि बदलकरअपने ही सिंह राशि में आ जाएगा सूर्य ताकतवर हो जाएगा यह 1 साल में एक बार लो राशि में आता है एक महीने तक इसका प्रभाव पूरा दिखाई देगा क्योंकि सूर्य को ग्रहण का राजा कहा जाता है यह इस संसार की आत्मा है एनर्जी से भरा होता है इससे पावर हाउस भी कहा जाता है

16 अगस्त के बाद 22 अगस्त को सुबह 6:02 पर दिशा कर्क राशि मेंआ जाएगा मतलब यह उल्टी दशा में चलना शुरू करेगा फिर 25 अगस्त को दोपहर 1:05 पर शुक्र अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में आएगा कन्या शुक्र राशि की सबसे कमजोर राशि है और एक दिन के बाद 26 अगस्त को 3:02 पर मंगल मिथुन राशि में आ जाएगा जो कि बुद्ध की राशि है

अब चार ग्रहों का बदलाव मिथुन राशि के लोगों के लिएबहुत खास होने वाला है सबसे पहले सूर्य अपनी राशि बदलेगा सूर्य सिंह राशि में आ जाएगा तब मिथुन राशि के लोगों की कुंडली में सिंह राशि तीसरे घर में आती है जिस जिस बहन भाई और साहस का स्थल कहा जाता है जैसे ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेगा

वहां बुद्ध और शुक्र के साथ योग बनाएगा सूरज और बुद्ध के योग से बौद्धिता राज योग बनेगा और बुध और शुक्र के योग से लक्ष्मी नारायण राज योग बनेगा यह सब आपकी प्रतिभा को बढ़ाएंगे आपका प्रभाव बढ़ाएंगे और आपको पूरा लाभ मिलेगाआपके रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे समझ में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगीआपके विरोधी झुक जाएंगे सूर्य यहां से आपके भाग्य स्थल पर सातवीं दृष्टि डालेगा आपके भाग्य को जागृत करेगा और आपको भाग्यश का पूरा साथ मिलेगा इस महीने आपका भाग्य ऊंचाई पर रहेगा

केतु मिथुन राशि पर चौथे घर में स्थित रहेगा अब केतु कन्या मेंप्रवेश कर रहा है और मिथुन राशिफल वालों की कुंडली में केतु कन्या में चौथे घर में स्थित है जो की मां और सुख दान का स्थल होता है आपको अपनी मां की सेहत का थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा

22 अगस्त को बुद्ध कर्क राशि मेंउलटी दिशा में चलेगा कर्क राशि मिथुन राशिवाले लोगों के दूसरे घर में आता है और दूसरा घर धन और वाणी का स्थल होता है उल्टी दिशा में चलने के बावजूद बुद्ध आपकी बातचीतकरने के तरीके को अच्छा करेगा आपकी सेविंग्स भी बढ़ेगी 25 अगस्त को शुक्र सबसे कमजोर है राशि जाने की कन्या राशि में प्रवेश करेगा यहां के तो पहले से स्थित है शुक्र यहां केतु के साथ बैठकर आपका ऐश्वर्यासुकून को बढ़ाएगा

शुक्र आपको रोमांस के मौके भी देगा 26 अगस्त को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेगा मंगल उन लोगों को बढ़ाएगा जो आपकी प्रति यूनिट जुनून है और जो आपके प्रभाव में है आपकी पर्सनालिटी सामने आएगी आपका प्रभाव बढ़ेगा आपके अटके काम पूरे होंगे आपकी सेहत सुधरेगी आपको एनर्जी का उत्साह का अनुभव भी होगा

Mithun Rashi August Ka Mahina 2024

शनि देव आपके भाग्य स्थल में कुंभ राशि में उलटी दिशा में चल रहा है इसके बावजूद यह आपके प्रमोशन के चांसेस बनाएगा आपके व्यवसाय में वृद्धि करेगा भाग्य आपका साथ देगा आपके कई अटके हुए काम पूरे होंगे

मिथुन राशि वाले अपने पार्टनर के साथ कहीं पर जाने कायोजना बना सकते हैं अपनी योजनाओं को इंप्लीमेंटेशन स्टेज पर ला सकते हैं आपके रास्ते में आने वाले रुकावटें दूर हो जाएगी आपको निवेश में फायदा होगा आप किसी नए जमीन खरीदने में भी निवेश कर सकते हैं

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका सितारा ऊंचाई पर रहेगा आपके कार्य क्षेत्र पर कुछ और जिम्मेवारी दी जा सकती है जो आपका प्रभाव बढ़ाएगी आपकी मौके आपके प्रति दयालु रहेंगे आपको आपके वेतन में भी बढ़ोतरी मिल सकती है

इसी के साथ आपका फॉरेन में सेटल होने का सपना भी सच हो सकता है चार ग्रह मिलकर देव गुरु शनि देव को सक्रिय करेंगे यह आपको कोर्ट के मामले में सफलता दिलाएंगे और मनोकामनाएं आपकी पूरीहोगी

अगस्त महीने में मिथुन राशिफल वाले लोगों को करियर के मामले में शानदार परिणाम मिलेंगे और आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी जो लोग विवाहित नहीं है और अपने लिए किसी पार्टनर की तलाश कर रहे हैं उनकी खोज पूरी होगी जिन लोगों का तलाक हो चुका है उनके जीवन में नए पार्टनर के आने के मौके भी आपको मिलेंगे

अगस्त का महीना मिथुन राशि के लोगों के लिए निवेश के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है आप किसी नए काम में निवेश कर सकते हैं

आज के लिए सिर्फ इतना ही यह अगस्त का महीना आपके लिए शुभ हो हमारी शुभकामनाएं

Leave a Comment